नर्मदापुरम/इटारसी। जिले के पुलिस कप्तान डाॅ.गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुन्देला और उनकी टीम ने ओव्हर ब्रिज के नीचे से एक युवक को पिस्टल सहित दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की। टीम ने आरोपी संजय छातरे पिता छक्कूलाल छातरे उम्र 45 साल निवासी इन्द्रपुरा पुरानी इटारसी गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रं. 783 / 2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का कायम विवेचना में लिया गया है। इस कारवाई मे थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुन्देला उनि सुनील घावरी, आर. राजेश पवार, आर. भिक्कू यादव का सराहनीय योगदान रहा है।
*🌈💫पिस्टल सहित दो जिन्दा कारतूस आरोपी के कब्जे से जप्त*
October 14, 2023
0