Type Here to Get Search Results !

*🔥संडे ब्लाॅस्ट की ब्रेकिंग न्यूज़**********************************☄️➡️ नर्मदापुरम**🌈💫हूटर और ब्लैक फ़िल्म वालों के लिये पुलिस ने निगाहें की तिरछी**🌈💫चेकिंग अभियान लगातार जारी*

 नर्मदापुरम( नेहा मालवीय) ।जिले के ऊर्जावान पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी पराग सैनी और ट्रैफिक डीएसपी संतोष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में पुलिस    चुनाव आचार संहिता का पालन कराने हेतु अलग रूप में नज़र आ रही है। चुनाव की तैयारी के अंतर्गत पुलिस ने हूटर, ब्लैक फ़िल्म अथवा पदनाम वाले वाहनो पर तिरछी नजर कर दी है।सामान्यतः कानून व्यवस्था में लगे रहने वाली नर्मदापुरम पुलिस और यातायात पुलिस का उपरोक्त वाहनो के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।
कल देर रात्रि कोठी बाजार रोड पर डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा और एसडीओपी पराग सैनी द्वारा आकस्मिक चेकिंग की गई। जिसमें नो पार्किंग में खड़े वाहन और ब्लैक फ़िल्म के वाहन पकड़े गए और कार्यवाही की गई।कुछ पुलिसकर्मियों की गाड़ियां भी कार्यवाही के घेरे में आईं।यातायात एवं कोतवाली पुलिस सहित जिले भर में थानों की पुलिस क अमावस्या व्यवस्था, घाटों पर दीपदान की व्यवस्था के लिए शहर में घूमती रही साथ ही मूर्तियों की व्यवस्था और जुलूस व्यवस्था में लगी रही लेकिन फिर भी पुलिस द्वारा आकस्मिक वाहनों की चेकिंग में भी कोई कमी नहीं दिखी !शाम से देर रात तक भोपाल तिराहे, ओव्हर ब्रिज तिराहे, सराफा बाजार मीनाक्षी चौक और घाटों पर कोतवाली और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण कर व्यवस्था की गई ।वाहनो की चेकिंग में ब्लैक फ़िल्म, गलत अथवा नंबर के अतिरिक्त पदनाम लिखे होने, हूटर और बहुरंगी या अतिरिक्त लाइट लगे वाहनो पर विशेष नजर रही और चालानी कार्यवाही की गई।पिछले 48 घंटे की कार्यवाही में यातायात पुलिस ने 29 चालान से 17500 रुपए एवम पूरे जिले से 213 चालान से 98600 जुर्माना वसूल किया गया। जिसमे गलत नंबर प्लेट या नाम पद के 15 ,सर्च लाईट के 18,बहुरंगी लाइट के 1, ब्लेक फिल्म के 26 , नो पार्किंग के 03, हूटर सायरन 03, बिना सीट बेल्ट के 50 चालान बनाए गए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.