नर्मदापुरम। 67वीं राज्य स्तरीय खेलों में समेरिटन्स स्कूल के बच्चे हुए शामिल।भोपाल में आयोजित 67 राज्य स्तरीय रस्सी कूद प्रतियोगिता में समेरिटेन्स स्कूल माखन नगर की छात्रा वंशिका चौहान ने रजत पदक प्राप्त किया। स्कूल के अन्य विद्यार्थी दीप्ति ठाकुर, अनन्य मालवीय, श्रुति दुबे,नैतिक राय, प्रिंस मालवीय, गगन भतरी एवं यशराज यादव ने शाला की क्रीड़ा शिक्षक जया मालवीय के मार्गदर्शन में शामिल हुए। विद्यर्थियों की इस प्रदर्शन पर शाला के डायरेक्टर डॉ आशुतोष शर्मा,प्राचार्य जागृति सिंह एवं शाला परिवार के सभी सदस्यों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।
*🌈💫रस्सी कूद में समेरिटंस को रजत पदक*
October 14, 2023
0