नर्मदापुरम। रेत खदान श्रमिक संघ नर्मदापुरम के मजदूर, मुकद्दम और स्थानीय लोगों की बैठक तवापुल माखन नगर पर आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ है कि आगामी समय में उक्त रेत खदान ठेकेदारों के द्वारा जिले की रेत खदानों को चालू की जाने की तैयारी है। उसमें सभी रेत श्रमिकों की मांगों को पूरा होने पर ही हम रेत खदानों में रेत उत्खनन करने देंगे। एवं आज सर्व सम्मति से रेत खदान श्रमिक संघ नर्मदापुरम के अध्यक्ष पद पर माखन कीर सरपंच डोंगरवाडा को संघ के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। आगामी समय में सभी रेत खदान श्रमिकों के हक के लिए माखन कीर सरपंच द्वारा सही और उचित कदम उठाया जाएगा। रेत खदान श्रमिकों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि सभी खदानों पर रेत भराई (लोडिंग) का काम स्थानीय मुकदमों और श्रमिकों द्वारा ही की जावेगी।अगर सरकार और ठेकेदार ने हमारी उक्त मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो हम सभी रेत श्रमिक संघ के लोगों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष संदीप कीर, रेत श्रमिक नेता प्रमोद कीर, रीतेश पांसी, कैलाश पांसी, लल्ली कीर, रामविलास सरपंच, जित्तू कीर,ब्रजा कीर, सुरेश कीर, हेमराज कीर, सियाराम निमोदा, दिनेश सरपंच,संदीप कीर, राहुल कीर, मुकेश कीर, संतोष चौबे, सत्येन्द्र चौधरी, अविनेश दायमा, आदि सैकड़ों की संख्या में रेत श्रमिक उपस्थित थे।
*🌈💫रेत खदान श्रमिक संघ नर्मदापुरम के मजदूर, मुकद्दम और स्थानीय लोगों की बैठक सम्पन्न*
October 10, 2023
0