नर्मदापुरम/बनखेड़ी। तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाचावानी के उप स्वास्थ्य केन्द्र के सीएचओ रीता भंवर के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में रेली निकालकर विश्व पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश शुभ वातावरण कायम करने के लिए अभियान चलाया गया। माध्यमिक विद्यालय से लेकर मेन मुख्य बाजार में से होते हुए वापस स्कूल परिसर में समापन में स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्वच्छता विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शपथ ली की गांव में गली गली को साफ सुथरा रखनें में सहयोग करेंगे। और पेड़ों की सुरक्षा करने की कोशिश करते रहेगें प्लास्टिक मुक्ति गांव बनाने में मदद करेंगे बिजली बचत जागरूकता पैदा करें ।लक्ष्य हमारा गांव को सुन्दर और स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक कर प्रदुषण मुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया है। इस दौरान ग्राम पंचायत पंच राजपाल यादव एवं स्कूल स्टाफ प्रधान पाठक श्रीमती सुषमा दुबे उमापटेल गुंजन मिश्रा शिक्षक मुकेश कुमार महेरा आदि मौजूद रहे।
*🌈☄️विश्व पर्यावरण दिवस मनाया*
December 07, 2023
0