नर्मदापुरम।भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के तहत नेहरू युवा केंद्र संगठन नर्मदापुरम के सौजन्य से मेरा भारत विकसित भारत @2047 विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 15 से 29 आयु वर्ग के युवा ने भाग लिया। नेहरु युवा केन्द्र नर्मदापुरम के जिला युवा अधिकारी के . के उर्मलिया के निर्देशन एवं हरीश तिवारी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में ब्राइट एजुकेशन डेवलपमेंट फाउंडेशन से जयदेव दुबे एवं अनमोल यादव ने युवाओं को मार्गदर्शन दिया। इसकी जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र संगठन के राष्टीय युवा स्वयंसेवक साहिल तिलोटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में चयन समिति मे श्रीमती अमृता जोशी एवं डॉ यशमीन खान ने बच्चो का चयन किया वहीं प्रथम स्थान रोशनी दायमा द्वितीय स्थान राधिका जाट तृतीय स्थान अमन धुर्वे ने प्राप्त किया वहीं साहिल तिलोटिया ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान पाने वाले विजेताओं को क्रमशः 1 लाख, 50 हजार व 25-25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
*🌈💫मेरा भारत विकसित भारत @2047 विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन*
January 10, 2024
0