Type Here to Get Search Results !

*🌈💫मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना : जिले की 213675 लाड़ली बहनों के खाते में 25.97 करोड़ की राशि अंतरित*..... *🌈💫मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से डाली राशि*

नर्मदापुरम/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 10 जनवरी को भोपाल में महिला सशक्तिकरण एवं युवा ऊर्जा पर केंद्रित मकर संक्रांति उत्सव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 1576 करोड़ की सहायता राशि अंतरित की। कार्यक्रम में 56 लाख से अधिक हितग्राहियों के खाते में 341 करोड़ की राशि का भी अंतरण किया गया। नर्मदापुरम जिले की 213675 लाड़ली बहनों के खाते में 25.97 करोड़ की राशि अंतरित की गई। प्रत्येक बहन के खाते में 1250 रुपए की सहायता राशि डाली गई।राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री एसएस रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री ललित डहरिया सहित  लाड़ली बहनाएं उपस्थित रहीं।महिला सशक्तिकरण सप्ताह 10 जनवरी से 15 जनवरी तक मनाया जाएगा।कलेक्टर सुश्री मीना ने कार्यक्रम उपरांत महिला सशक्तिकरण सप्ताह के तहत आयोजित गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की ओर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सप्ताह के तहत महिलाओं पर केंद्रित योजनाओं के प्रचार प्रसार सहित विभिन्न गतिविधियों का उत्साह के साथ आयोजन किया जाएं। शौर्य दल की महिलाओं को भी सक्रिय कर सप्ताह अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.