नर्मदापुरम। नॉन फेयर रेवेन्यू स्कीम यानि गैर-किराया राजस्व योजनाओं के अन्तर्गत रेलवे राजस्व अर्जित करने में पश्चिम मध्य रेल का वाणिज्य विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। भोपाल, जबलपुर एवं कोटा तीनों मंडलों में गैर-किराया राजस्व के तहत जुलाई माह में पार्किंग, केटरिंग एवं पब्लिसिटी से सम्बंधित कई अनुबंध किए गए इसके अन्तर्गत कुल 01 करोड़ 53 लाख 40 हजार का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया गया। उल्लेखनीय है कि रेलवे में गैर-किराया राजस्व (नॉन फेयर रेवेन्यू) में वृद्धि के लिए नवाचारों और नवीन अवधारणाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह नवोन्मेषी गैर-किराया राजस्व विचार योजना (निनफ्रिस) के दिशा निर्देश के तहत किया जा रहा है । यह एक सतत् प्रक्रिया है।पमरे में नॉन फेयर रेवेन्यू के अन्तर्गत जनवरी माह में निम्नानुसार अनुबन्ध किए गए:- पार्किंग से रुपए 01 करोड़ 31 लाख राजस्व अर्जित : जबलपुर मण्डल पर ई-ऑक्शन के माध्यम से जबलपुर रेलवे(प्लेटफॉर्म 06)स्टेशन पर पार्किंग हेतु 03 वर्षो के लिए अनुबंध किया गया है जिससे रेलवे को प्रतिवर्ष 01 करोड़ 31 लाख का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।कैटरिंग से अर्जित किए रुपए 11 लाख 40 हजार : जबलपुर मण्डल पर ई-ऑक्शन के माध्यम से मदन महल एवं रीवा रेलवे स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन हेतु 05 वर्षो के लिए अनुबंध किया गया है, जिससे रेलवे को प्रतिवर्ष रूपये 04 लाख 40 हजार का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। *कोटा मण्डल* पर ई-ऑक्शन के माध्यम से सोगरिया रेलवे स्टेशन पर कैटरिंग स्टॉल हेतु 05 वर्षो के लिए अनुबंध किया गया है, जिससे रेलवे को प्रतिवर्ष रूपये 07 लाख का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।पब्लिसिटी से 11 लाख रूपये अर्जित किए : -जबलपुर मंडल पर ई-ऑक्शन के माध्यम से जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ऑनलाइन कियोस्क हेतु 03 वर्षो के लिए अनुबंध किया गया जिससे रेलवे को प्रतिवर्ष रूपये 05 लाख 50 हजार का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। इसी प्रकार जबलपुर, कटनी एवं सतना रेलवे स्टेशनों पर हर्बल प्रोडक्ट्स और सौवेनियर तथा वुडेन प्रोडक्ट्स के स्टॉल हेतु 03 वर्षो के लिए अनुबंध किया गया जिससे रेलवे को प्रतिवर्ष रूपये 05 लाख 50 हजार का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।इस तरह पश्चिम मध्य रेल के जुलाई माह में तीनों मण्डलों द्वारा एनएफआर के तहत कुल 63 लाख 89 हजार रूपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त करने के लिए अनुबंध किए गए हैं। पश्चिम मध्य रेल आगे भी नॉन फेयर रेवन्यू से आय बढ़ाने के लिए नये-नये इननोवेशन के आधार पर नई योजनाओं को लागू करने के लिए कृतसंकल्पित है।
*🌈💫जनवरी माह में पश्चिम मध्य रेल ने गैर-किराया राजस्व से आय में की वृद्धि*.......*🌈💫पार्किंग, कैटरिंग और पब्लिसिटी से 01 करोड़ 53 लाख 40 हजार का राजस्व अर्जित किया*
February 18, 2024
0