नर्मदापुरम/इटारसी। ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल इटारसी शाखा द्वारा दिनांक 18 फरवरी 2024 को 59 वां स्थापना दिवस 12 बंगला रेलवे इंस्टिट्यूट में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुनील कुमार मिश्रा उपस्थित रहे ।आपको विदित हो कि यह रेलवे ट्रेन मैनेजर्स की मातृत्व संस्था है । जिसकी नींव 59 वर्ष पूर्व आज ही के दिन रखी गई थी।इस कार्यक्रम में इटारसी डिपो के सभी मेल व गुड्स ट्रेन मैनेजर्स के साथ सेवानिवृत ट्रेन मैनेजर्स व समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की शुरूआत संगठन का झंडा फहराकर व महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके उपरांत सेवानिवृत ट्रेन मैनेजर्स का सम्मान किया गया व पिछले वर्षों में संरक्षा व सजगता पूर्ण कार्य हेतु ट्रेन प्रबन्धक पंकज तोमर, रविन्द्र कुमार सुनील चौहान को दुर्घटना रहित गाड़ी संचालन हेतु संरक्षा पुरुस्कार प्रदान किए गए थे उनका भी सम्मान प्रशस्ति पत्र , स्मृति चिन्ह व नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान कर आल इंडिया गार्ड काउंसिल इटारसी द्वारा किया गया। गार्ड काउंसलर शरद कुमार ने अपने उदबोधन भाषण के दौरान ट्रेन मैनेजर्स का भारतीय रेलवे में महत्व व उनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी ।मंच संचालन संरक्षक नितिन गौर व सचिव सुनील कुमार चौहान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, सम्पूर्ण कार्यक्रम ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया व कोषाध्यक्ष श्रीकांत गैंधर के मार्गदर्शन में किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी ट्रेन मैनेजर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र सिंह चौहान व एम व्ही आई अजय पटेल ने गिफ्ट व प्रस्सति पत्र प्रदान करे।उपरोक्त जानकारी ए आई जी सी इटारसी शाखा मीडिया प्रभारी रविन्द्र चौधरी द्वारा दी गई।
*💫🌈ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल इटारसी शाखा द्वारा 59 वां स्थापना दिवस 12 बंगला रेलवे इंस्टिट्यूट में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया*
February 18, 2024
0