नर्मदापुरम। बच्चे लगातार जीवन के हर हिस्से में प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं, वास्तव में प्रतियोगिताओं के बिना हम शिक्षा की कल्पना नहीं कर सकते। एक शैक्षणिक संस्था में प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्रों की दक्षता बढ़ाने के लिए होता है। प्रतियोगिताएं छात्रों के ज्ञान और कौशल को प्रदर्शित करने के लिए एक शानदार मंच प्रदान करती है। इसलिए स्प्रिगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रतिभा व दक्षता को संवारने व निखारने के लिए समय- समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है। इसी उद्देश्य को पूरा करते हुए दिनांक 15/2/ 2024 गुरुवार को स्प्रिंगडेल्स प्रांगण में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अवंतिका कल्चरल कंपटीशन तथा सत्र 2022-23 के सर्वोच्च शाला उपस्थित पुरस्कार दिए गए। अवंतिका कल्चरल कंपटीशन में 484 विद्यार्थी प्रतिभागी रहे जिसमें 101 में गोल्ड सिल्वर व ब्रॉन्स मेडल प्राप्त किए गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी 27, सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी 32, व ब्रॉन्स मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 38 रही। मेडल के साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी बांटे गए। सर्वोच्च शाला उपस्थित पुरस्कार उन विद्यार्थियों को दिए गए जिन्होंने संपूर्ण 2022-23 में नियमित शाला आकर एक आदर्श प्रस्तुत किया। सभी मेडल व प्रमाण पत्र स्कूल प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी, उप्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी पलोहिया व जनरल मैनेजर श्रीमती सोनल सोखी द्वारा वितरित किए गए और कल्चरल कंपटीशन के नेशनल प्राइज स्कूल प्राचार्य तथा कार्यक्रम प्रभारी को भी प्राप्त हुए स्कूल अवंतिका कल्चरल इंचार्ज श्रीमती प्रिया पटेल, कुमारी प्रभांशी भट्ट रही एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती प्रमिला कलम एवं निमिश कुरेले रहे।
*🌈💫अवंतिका नेशनल कल्चरल कंपटीशन का प्राइज वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ*
February 17, 2024
0