*💫🌈उच्च न्यायालय के आदेश के बाद HSRP नंबर प्लेट की सख्ती से चालानी कार्यवाही जारी*
February 20, 2024
0
नर्मदापुरम।मंगलवार को उच्च न्यायालय के आदेशानुसार एव कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन मे एव जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान के मार्गदर्शन मे आरटीओ टीम के द्वारा भोपाल तिराहे पर HSRP नंबर प्लेट की सख्ती से जांच एवं चालानी कार्यवाही की गई। जिन वाहन चालकों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा चुका था या नंबर प्लेट लगाई जा चुकी है। ऐसे वाहनों को चालानी कार्यवाही से सामना नहीं करना पड़ा। जिन वाहन चालकों ने नंबर प्लेट नही लगवाई है, ऐसे वाहनों को HSRP नंबर प्लेट लगाने की समझाइश देते हुए सख्ती के साथ चालानी कार्यवाही की गई।तत्सबंध मे जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि शासकीय ऑफिसों में अनुबंधित, स्कूल बसों, यात्री बसों, निजी कार तथा अन्य सभी प्रकार के वाहनों की जांच करते हुए कुल 115 वाहनों की जांच की गई। जिसमे 30 वाहन चालकों द्वारा HSRP नंबर प्लेट नही लगाने तथा ऑनलाइन आवेदन नही किए जाने पर चालानी कार्यवाही करते हुए 15000 हजार का राजस्व वसूला गया ।तथा जल्द ही अपने वाहनों में HSRP नंबर प्लेट लगाने की आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान द्वारा हिदायत दी गई।