भोपाल/ नर्मदापुरम दिनांक 18/ 5/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) आज नर्मदापुरम में अल्टोस आयुर्वैदिक हर्बल एंड ब्यूटी केयर सेंटर का शुभारंभ आरसीसी माल कोठी बाजार में हुआ जिसमें अल्टोस कंपनी के सारे आयुर्वेदिक और कॉस्मेटिक पर्सनल केयर, हेयर केयर, एग्रीकल्चर, स्क्रीन ट्रीटमेंट की बहुत ही अच्छी सीरीज उपलब्ध है जो भारत देश में 24- 25 सालों से एक अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं जिनके प्रोडक्ट आसरदार एवं प्रभावशाली है आज के शुभारंभ के लिए छिंदवाड़ा से अल्टोस कंपनी के लीडर मिस्टर सुनील सोनी सर बैतूल से मिसेज कविता गोले मैंम और मिस्टर सागर भदोरिया है उन्होंने बताया कि कंपनी का मिशन है स्वच्छ परिवार सुखी परिवार आप एक बार जरूर अल्टोस सेंटर में आए और विजिट करें पता- डबरे इंटरप्राइजेज संचालक ललित डबरे आरसीसी माल नर्मदापुरम मोबाइल 9165748056
अल्टोस कंपनी का शुभारंभ डबरे इंटरप्राइजेज आरसीसी माल नर्मदा पुरम में
May 18, 2024
0
Tags