गुणवत्ता और मनमाने दाम , इन दिनों शहर में ऐसा कोई चौक चौराहा नहीं बचा है
गर्मी की शुरुआत होने के बाद नौतपा चल रहे है। अगर आदमी राहत पाने के लिए यदि कोल्ड ड्रिंक्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं। क्योंकि बाजार में एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक बिक रही हैं। चिंता की बात इसलिए भी है कि बाजार में सप्ताह भर से ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री में 15 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बोतलों पर साफ लिखा हुआ है कि कोल्डड्रिंक की बनने के तीन माह बाद बिक्री नहीं की जा सकती है। बावजूद इसके कई जगह ऐसी कोल्ड ड्रिंक बिक रही है, जिनकी मैन्युफैक्चरिंग डेट पांच से छह माह पहले की है। इस तरह अवधिपार कोल्ड ड्रिंक बेचना नियम विरुद्ध तो ही है, साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। वही दूसरी तरहफ जिस विभाग को इनके सैंपल लेकर जाँच करने की जरूरत है. वह लापता दिखाई पड़ रहा है।