Type Here to Get Search Results !

अपनी गाथा कि फाइल अब खुद खोलेगा हाथी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम ।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व चूरना में हाथी का पानी पीने वाला Video सामने आया है। भीषण गर्मी में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व  में गार्ड हेंडपंप को चलाकर हाथी को पानी पीला रहा है। वहीं हाथी सूंड में पानी भरकर अपनी प्यास बुझाते नज़र आ रहा है।

 भोपाल/ नर्मदापुरम दिनांक 02/ 6/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल)  यह दृश्य सतपुड़ा टाइगर रिजर्व चूरना में हाथी का पानी पीने वाला Video सामने आया है। भीषण गर्मी में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में गार्ड हेंडपंप को चलाकर हाथी को पानी पीला रहा है। वहीं हाथी सूंड में पानी भरकर अपनी प्यास बुझाते नज़र आ रहा है।  हाथी प्यास से व्याकुल होने की दशा में हेड पंप पर आ गया  हेड  पंप  चलते से हाथी खुद ही पानी पीने लगा... क्या सतपुड़ा टाइगर रिजर्व कूप्रबंधन की गाथा हाथी स्वयं व्यक्त कर रहा है कि किस प्रकार हाथियों के लिए पानी पीने की व्यवस्था है ? गूगल से ली गई जानकारी के अनुसार आपको ये भी बता दें कि, हाथी अपनी सूंड़ में करीब 14 लीटर पानी रख सकता है। वहीं, एक वयस्क एशियाई हाथी 8.5 लीटर (2.2 गैलन) तक पानी रख सकता है। हाथी एक समय में अपने सूंड़ में 8 लीटर तक पानी उटा के पी सकता है। हाथी एक मिनट में 37 लीटर और एक दिन में 200 लीटर तक पानी पी सकता है। एक श्रमिक एक हाथी के संतुष्ट होने तक कितना  पानी पिलाता है क्या इस तरह एक श्रमिक कितने घंटे काम कर कितने हाथियों को पानी पिलाता होगा यह प्रश्न का विषय है वन प्राणियों के साथ-साथ यहां पर श्रमिकों का भी हनन हो रहा है यहां पर कितने श्रमिक कार्यरत हैं और कितने कागजों तक ही सीमित है प्रश्न का विषय है क्यों कर चार हाथी  कांकरी रेंज  में भेज दिए गए क्या पानी की कमी की वजह से या और कोई कारण से  क्या टाइगर रिजर्व बता पाएगा 

यहां पर पानी की व्यवस्था भी  उचित तरीके से नहीं है कि सभी वन्य प्राणी एक छोटे से हेड पंप से कैसे पानी पीते होंगे ...........  कहां गए वो टेंपरेरी जल स्रोत जो बरसात के बाद बह जाते हैं सिर्फ कागजों तक ही सीमित है यह दायरा क्या   बिजली की व्यवस्था भी नहीं है यहां पर  डॉक्टर उपलब्ध होते हुए भी क्या हेड पंप के पानी की टेस्टिंग चेक करके  वन्य प्राणियों  को पानी पिलाया जाता है यह तो हाथी खुद बता रहा है कि मैं अपने सूंड से पानी पीता हूं और खाना भी अपने सूंड में  से ही खाता हूं कई वर्षों से जमैं हुए हैं यहां डॉक्टर किस बात की तनख्वाह ले रहे हैं करोड़ों अरबों रुपए इन वन्य प्राणियों की देखरेख  भोजन इत्यादि पर खर्च होता है कहां जाता है इतना बजट ........?   क्या अधिकारियों की जेब में यह सब सोचने पर विवश कर दिया एक हाथी ने विक्रमादित्य हाथी की मौत एक अनसुलझा  रहस्य है डिप्टी डायरेक्टर मैडम का कहना है की विक्रमादित्य हाथी दो दिन पहले गस्ती कर  लौटा था जो स्वस्थ था अचानक कैसे मौत हो गई,,,, ?  अनसुलझे हैं  रहस्य जिनका पर्दाफाश होना बहुत आवश्यक है ?  पिछले वर्ष भी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम में एक टाइगर का शिकार हुआ था जिसमें टाइगर का सर गायब था 15 दिन बाद अचानक टाइगर का सर वापस आ गया यह भी एक रहस्य है...? मृत टाइगर के सर एवं धड़ के डीएनए की रिपोर्ट क्या एक ही आई है .?जंगल में मोर नाचा किसने देखा ?
























































































https://x.com/MPfirstofficial/status/1796925458950357502

Satpura Tiger Reserve चूरना में हाथी का पानी पीने वाला Video सामने आया है। भीषण गर्मी में Satpura Tiger Reserve में गार्ड हेंडपंप को चलाकर हाथी को पानी पीला रहा है। वहीं हाथी सूंड में पानी भरकर अपनी प्यास बुझाते नज़र आ रहा है। #SatpuraTigerReserve #Viralvideo #MadhyaPradesh #MPFirst

@minforestmp

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.