भोपालनर्मदापुरम।दिनांक 21/ 8/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) नर्मदापुरम/ बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के रेवासभा कक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत चर्चा कर उनका संतुष्टिपूर्वक समाधान कराएं। उन्होंने जिला अधिकारियों से कहा कि शिकायतकर्ता को समक्ष में बुलाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करें। शिकायतकर्ता के भुगतान संबंधी शिकायतों का भी समुचित निराकरण किया जाए। उन्होंने 50 दिवस से अधिक की शिकायतों के भी प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने जनसुनवाई के समस्त प्रकरणों की समीक्षा की एवं समस्त विभागों को निर्देशित किया है कि जनसुनवाई में आवेदनों एवं शिकायतों पर ठोस कार्यवाही कर उनका निराकरण करें।
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में कहा कि जिस भी विभाग के पास शासकीय भूमि आवंटन है उस शासकीय भूमि का राजस्व भू अभिलेख में रिकार्ड दर्ज कराएं। उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण करें।
कलेक्टर ने समस्त सीएमओ, सीईओ एवं पशु पालन विभाग के अधिकारी से कहा कि निराश्रित पशुओं के लिए स्वयंसेवी संस्था एवं स्वयंसेवी लोगों से सहायता लेकर नजदीकी गौशाला में निराश्रित पशुओं को वहां पर छोडे। उन्होंने समस्त सीएमओं से कहा कि जिले में संचालित गौशालाओं की निरंतर मॉनिटरिंग करें जो असुविधा हो रही है उनको पूरा करें। उन्होंने गौशालाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोवंश रोड पर ना घूमें इसका विशेष ध्यान दें और गोवंशों को चिन्हित गौशालाओं में छोडे।
कलेक्टर ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के लिए मथुरा और द्वारका में आयोजित समारोहों की तरह नर्मदापुरम जिले में भी सभी कृष्ण राधा जी के मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने कहा कि मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के अवसर पर कृष्ण जी की लीलाओं से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करें। उन्होंने समस्त सीएमओं एवं सीईओ को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन की सारी तैयारियां एवं आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने ने कहा कि जिले के सभी कृष्ण राधा जी के मंदिरों में साज सज्जा की जाए।
कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी नर्मदापुरम से कहा कि तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत नर्मदा नदी तट के किनारे प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार कराए। उन्होंने कहा कि जिले में जहां-जहां से नर्मदा नदी तट के किनारे मंदिर और प्राचीन धरोहर है उनकी मरम्मत कराएं।
कलेक्टर सोनिया मीना ने बैठक में जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों को बताया कि सभी अपने-अपने कार्यालयों एवं अधीनस्थ कार्यालयों में सार्थक ऐप में अपनी उपस्थिति, अवकाश और वेतन आदि जानकारी सार्थक ऐप के माध्यम से ऐप में फीड कराएं। बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि टीम वर्क से अधिक से अधिक पौधारोपण कराएं और वायुदूत ऐप में पौधे का नाम और संख्या डाले। उन्होंने जिले के सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि पौधारोपण के दिए गए टारगेटों को पूरा करें।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश देहलवार से दस्तक अभियान, स्टॉप डायरिया और सर्वाइकल कैंसर के बारे में विस्तार से चर्चा की।
कलेक्टर सोनिया मीना ने बैठक में जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा कि फील्ड पर निकलकर विभागों के कार्यों को प्राथमिकता से करें। बैठक में कलेक्टर ने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि ई-केवाईसी एवं पेंशन प्रकरणों का निराकरण करें। कलेक्टर ने खाद्य विभाग को निर्देशित किया कि खाद्यान्न पर्ची में पात्र एवं अपात्र व्यक्तियों की सूची तैयार कर उनका प्राथमिकता से निराकरण करें। कलेक्टर ने ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित एवं प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन सर्वोच्च प्राथमिकता से किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित न रहे यह जवाबदारी संबंधित अधिकारियों की है।
कलेक्टर सोनिया मीना ने बैठक में जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे जिले के विभिन्न छात्रावासों का निरीक्षण करें, वहां की साफ-सफाई देखें एवं बच्चों को प्रोत्साहित करें और आगे बढने एवं उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन दे। उन्होंने कहा कि छात्रावासों के बच्चों की किस चीज में रुचि है उनकों जाने। उन्होंने कहा कि छात्रावास से संबंधित अधिकारी रेग्युलर छात्रावासों का निरीक्षण करें।
बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि जिले के समस्त अधिकारी आगामी पांच वर्षों के लिए विकास कार्यों के विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर उन पर कार्य प्रारंभ करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख होने वाले विकास कार्यों की प्लानिंग करके रखे। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी विधानसभा क्षेत्रवार प्रस्तावित विकास कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ करें।
कलेक्टर सोनिया मीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तहसील स्तरीय एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ से अपने क्षेत्रों में होने वाले कार्यों के विषयों पर चर्चा की।
कलेक्टर सोनिया मीना ने बैठक में समयसीमा के प्रकरणों की भी विभागवार विस्तार से समीक्षा कर लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस एस रावत, डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर सहित सभी विभाग को जिलाधिकारी उपस्थित रहें।