Type Here to Get Search Results !

सड़कों पर से गोवंश को हटाने के लिए व्यापक इंतजाम किए जाएं सभी कलेक्टर अपने जिलों में क्रियाशील गौशालाओं की समीक्षा करें - मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन

 

भोपाल नर्मदापुरम।दिनांक 21/ 8/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) नर्मदापुरम/ सभी कलेक्टर अपने-अपने जिलों से निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर से गोवंश को हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाना सुनिश्चित करें। सड़कों पर गौवंश के विचरण को रोकने के लिए अपने अपने जिलों में संचालित क्रियाशील एवं अक्रियाशील गौशालाओं की समीक्षा करें एवं उनमें पशुओं को स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन श्रीमती वीरा राणा द्वारा समस्त कलेक्टरों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए। श्रीमती राणा ने समस्त कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि मध्य प्रदेश शासन इस विषय को लेकर बहुत गंभीर है इसीलिए समस्त कलेक्टर यह सुनिश्चित करें कि नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे तथा अन्य मार्गों पर आवारा मवेशी ना पाए जाएं इस दिशा में विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा है कि सभी जिलों में स्थानीय स्तर पर एन जी ओ आदि अन्य समाजसेवी संस्थाओं के साथ समन्वय कर पशुओं को हाईवे से हटा कर अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करें। इसी के साथ जिन स्थानों पर एवं गौशालाओं में गोवंश को स्थानांतरित किया जा रहा है उन स्थानों पर पशुओं के भोजनसाफ सफाईपानी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लें। कलेक्टर एवं अन्य जिला अधिकारी इस संबंध में भ्रमण कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। श्रीमती राणा ने निर्देश दिए है कि दुर्घटनावश यदि किसी गौवंश की मृत्यु हो जाती है तो उसके लिए भी व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देशित किया है कि टोल नाकों पर भी इमरजेंसी नंबर उपलब्ध करवाई जिस की आवश्यकता पड़ने पर गोवंश को स्थानांतरित करने के लिए संबंधित जिले एवं अधिकारी को सूचित किया जा सके।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.