भोपालनर्मदापुरम।दिनांक 21/ 8/ 2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) नर्मदापुरम/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में गत दिवस भोपाल में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में योजना से सम्बन्धित बिन्दुओं पर कार्ययोजना एवं प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश गए थे जारी निर्देशों के अनुसार प्रदेश के अंदर प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोडते हुये विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक पथों का निर्माण करना, नदियों के किनारे स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों हेतु विशेष पथ निर्माण करना, प्राविण्य सूची के युवाओं को मध्यप्रदेश के अंदर एयर टैक्सी सर्विस के माध्यम से प्रमुख तीर्थ स्थलों एवं सांस्कृतिक स्थलों के भ्रमण हेतु कार्ययोजना तैयार करना आदिवासी वर्ग के लिए पृथक से तीर्थ दर्शन यात्रा हेतु कार्य योजना बनाना एवं आगामी सावन माह हेतु 22 जुलाई से धार्मिक सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम, जनजातीय क्षेत्र / ग्रामीण अंचल में मंदिरों का व्यवस्थापन सुधारना, प्रदेश के मंदिरों के वित्तीय प्रबंधन में सुष्टढता, पारदर्शिता और अर्द्धवाधिक व वार्षिक ऑडिटिंग का प्रावधान, प्रदेश के मंदिरों के जीर्णोद्वार में अधिकतक 05.00 लाख की राशि व्यय एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से निर्माण कराये जाने के निर्देश दिए गए है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना की समीक्षा बैठक के बिंदुओं पर कार्य योजना एवं प्रस्ताव संबंधी तैयारी करने के दिए निर्देश
August 22, 2024
0