Type Here to Get Search Results !

द टर्फ ट्राफी टूर्नामेंट का फाईनल एन्जल्स क्लब भोपाल को हराकर गिल्ट फ्री टीम ने जीता।

 

भोपाल 20/10/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल)   भोपाल रोहित नगर समृद्धि स्पोर्ट अरीना गुजराती कालोनी वाबडिया कला भोपाल केे टर्फ पर चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें गिल्ट फ्री टीम एवं एन्जल्स क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें इण्डियन अंडर 19 टीम के खिलाडी राहुल बाथम एवं रंजीत टीम के खिलाडी पुनीत दाते का मैच में शानदार प्रदर्शन रहा। गिल्ट फ्री एन्जल्स टीम के खिलाड़ी अंतिम ओवर तक 62 रन ही बना पाए। गिल्ट फ्री क्लब भोपाल ने 6 ओवर में 63 रन बना कर अपनी शानदार जीत दर्ज कराई लेकिन एन्जल्स क्लब के सभी खिलाडी अतिम ओवर में धरासायी हो गये और जीत का ताज विनिंग टीम गिल्ट फ्री को मिला। प्रतियोगिता का आयोजन अर्पित सक्सेना, जोशूआ फिलिप एवं अमन सक्सेना एवं अंकित पाटीदार के द्वारा किया गया एवं प्रतियोगिता के  मुख्य प्रायोजक  राज शर्मा एम.पी.1, एडमीशन एडवायजरी एण्ड केरियर सर्विस एवं डॉ0 यशी खरे यशी टूथ डेंटल केयर त्रिलंगा भोपाल थे।  साथ ही प्रतियोगिता के आयोजन में भोपाल के देवेन्द्र अहिरवार, प्रवीण मालवीय एवं राम सक्सेना का योगदान सराहनीय रहा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.