Type Here to Get Search Results !

*रक्तदान शिविर का सृजन बहुउद्देशीय संस्था की सौजन्य से हुआ आयोजन***महिला थाना प्रभारी संदीपिका ठाकुर महिला रक्तदाताओं के लिए बनी प्रेरणा किया प्रथम बार रक्तदान**

गोपाल कुमार कुशवाहा सिवनी 04.12.2024 सिवनी दुर्घटना एवं बीमारी से पीड़ित को रक्त समय पर मिले इस मुख्य उद्देश्य संस्था की अध्यक्षश्रीमती सुषमा राय ने बताया कि आज  सृजन बहुउद्देशी संस्था ने  विश्व दिव्यांग दिवस भोपाल गैस त्रासदी दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय में 3 दिसंबर दिन मंगलवार दोपहर 12:00 से किया गया महिला थाना प्रभारी संदीपिका ठाकुर जी मत्स्य विभाग मत्स्य विभाग के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर श्री राजेंद्र राय जी द्वारा दीप प्रज्वलितकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया एवं अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए एवं लगभग 25 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया एवं रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया

डॉ शुभा जायसवाल जी द्वारा बताया गया है कि महिला एवं पुरुषो में रक्त  मैं हीमोग्लोबिन की  कमी एवं  अधिकता दोनों नुकसानदायक होती है ऐसे में रक्तदान करने से किसी भी पीड़ित व्यक्ति के लिए उपयोगी होता सरिता राय जी ने कहा संस्था द्वारा किया गए प्रयास से  इस बार महिलाओं ने  भी रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया आज के रक्तदान शिविर में सृजन बहुउद्देशीय संस्था  अध्यक्ष श्रीमती सुषमा राय सचिव डॉ शुभा जायसवाल कोषाध्यक्ष श्रीमती स्वर्णलता श्रीवास्तव लीगल एडवाइजर सरिता राय  श्रीमती माधवी शर्मा डिंपल सक्सेना श्रीमती राखी सक्सेना  श्रीमती प्रीति चौहान रिया ठाकुर सरगम मेश्राम रोशनी यादव सयोगिता बागरी सविता बागरी श्रीमती उर्मिला सनोडीया श्रीमती उर्मिला सूर्यवंशी श्रीमती आरती वर्मा प्रतिभा बेदी मिथिलेश श्रीवास्तव भूमि श्रीवास्तव दीपिका विश्वकर्मा भोलेनाथ शिव  जिला एथलेटिक संघ सचिव संजय शर्मा एवं जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक टीम से श्री वीरेंद्र भट संतोष डेहरिया  विनीता लक्ष्णे संतोष नागेंद्र राहुल यादव अमरोली  सहयोगी के रूप में रक्तदान शिविर में सहयोग दिया कार्यक्रम के अंत में सृजन बहुउद्देशीय संस्था  सचिव डॉ शुभा जायसवाल जी द्वारा ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया

 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.