नर्मदापुरम 28/12/2024 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम पिपरिया अपने आप को फ़िल्म का पोस्टर फ़िल्म फेस्टिवल में देखना बहुत बड़ी खुशी का पल जबलपुर में होने वाले फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित हुई है। नरवाई की आग से गरीब किसान की खुशियां कैसे मातम में बदल जाती है, इसे स्थानीय कलाकारों ने बखूबी प्रदर्शित किया है। पिपरिया के युवा कवि, साहित्यकार हरीश पांडे इस शॉर्ट फिल्म के डायरेक्टर है। जबलपुर में होने वाले दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में 28, 29 दिसंबर को इसका प्रदर्शन होगा।
निर्माता-निर्देशक हरीश पांडे ने बताया
कि" सीमित संसाधनों के साथ किसी
फिल्म को आकार देना बड़ा कठिन होता है। फिर भी स्थानीय कलाकारों को लेकर इस फिल्म को सजाया गया है। नरवाई फिल्म की कहानी एक गरीब किसान के सपनों को राख में बदलती संदेशात्मक फिल्म है। इसका फिल्मांकन शहर से सटे ग्रामीण अंचलों में किया गया है। इसमें स्थानीय कलाकार इदु निशा, शानवी पुरोहित, गणेश प्रसाद सोनी, प्रकाश राय आदि ने योगदान दिया है। एडिटिंग आदाब खान ने की है।
जबलपुर में होने जा रहे महाकौशल फिल्म फेस्टिवल 2024 में पूरे मध्य प्रदेश से 170 शॉर्ट फिल्म पहुंची है।
चयन प्रक्रिया के बाद करीब 67 फिल्में प्रदर्शित होंगी। चयन सूची में फिल्म नरवाई को 20 नंबर पर रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन