नर्मदापुरम 01/012025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम पिपरिया नगर मे जगह जगह पर साल के अंत 31 दिसंबर से अखंड रामायण पाठ आयोजन किया गया ।अंग्रेजी कलैंडर दिनांक देखने वाला, नये साल का किया स्वागत,लेकिन पंडित सौरभ शास्त्री व्यास बताते हिन्दू सनातन धर्म संस्कृति तिज त्यौहार का चैत्रमास प्रतिपदा से नया वर्ष हिन्दी पंचाग से होता है । पिपरिया शहर में कई स्थानों पर रामायण का पाठ किया । शिव प्रकाश राय किट्टम किट्टू तिगड्डा सांडिया रोड, रिपटा मंदिर,देवी लाल श्याम सुंदर सोनी शोभापुर रोड पर कई वर्षों से साल के अंत में रामायण पाठ का आयोजन करते है । इनका कहना है, हम ऐ आयोजन सुख शांति के लिये करते है । आने वाली नई पीढ़ी को धार्मिकता से बने और नये साल में प्रवेश करते रहे।