भोपाल25/01/2025 (दयाराम कुशवाहा भोपाल,)भोपाल, 25/01/2025। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी जिलों एवं मंडलों में झण्डावंदन के कार्यक्रम गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किए जाएंगे तथा रात्रि में पार्टी कार्यालयों पर रोशनी की जायेगी। इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश कार्यालय परिसर में 26 जनवरी को झण्डावंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी प्रदेश कार्यालय परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 8.20 बजे ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।