भोपाल 16/3/2025 (दयाराम कुषवाहा) भोपाल शाहपुरा मनीषा मार्केट से लगा हुआ तालाब जिसमें सैकड़ो मछलियां मरी पड़ी एवं कुछ तड़प रही हैं मरी हुई मछलियों की सड़ान से पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है जिससे जन सामान्य के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर हो सकता है जिससे बीमारी फैल सकती है। क्या वजह है कि पूरा का पूरा तालाब का पानी प्रदूषित हो गया है तालाब के पानी का उपयोग करने वाले पशु पक्षी जीव भी इसका शिकार हो रहे हैं इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि शाहपुरा क्षेत्र का गंदे नाले का जल तालाब में जाता है नगर निगम इस संबंध में मौन साधे हुए सैकड़ो जीव की हत्या प्रशासन की निष्तेज कार्यवाही का घोतक है ?
कुछ अनसुलझे सबाल ? क्या अभी तक तालाब शुद्धीकरण का बजट प्राप्त नहीं हुआ ? नहीं हुआ तो नगर निगम ने इस संबंध में क्या कार्यवाही की ?
अगर बजट प्राप्त हुआ है तो सारा का सारा पैसा कहां गया ?
कर्मचारी/अधिकारी जिनकी डियुटी तालाब क्षेत्र. में लगाई गयी है उन्होने आज तक प्रषासन को प्रदूषित जल के संबंध में क्यों नहीं अवगत कराया गया ?
भोपाल के छोटे-बडे तालाबों का सीधा संबंध जल जीव एवं जन सामान्य से है । क्या प्रषासन इस संबंध में सजग होगा।
इनका कहना है -
कि अधिकारियों को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं जैसे ही जांच रिपोर्ट आती है अवगत करा दिया जाएगा।
भोपाल महापौर मालती राय