Type Here to Get Search Results !

नर्मदापुरम् जिले के पचमढ़ी चौरागढ़ में रोपवे-हवाई पट्टी जल्द शुरू होगीः सांसद

नर्मदापुरम 16/04/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया नर्मदापुरम-नरसिंहपुर क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी सोमवार को हिल स्टेशन पचमढ़ी पहुंचे। उन्होंने एक दिवसीय दौरे पर आम नागरिकों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प मालाओं से उनका स्वागत किया। सांसद चौधरी ने पचमढ़ी के समग्र विकास के लिए कई घोषणाएं कीं। माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नर्मदापुरम जिले में पचमढ़ी के चौरागढ़ महादेव मंदिर जाने के लिए 400 करोड़ की लागत से रोपवे एवं वाहन पार्किंग को मंजूरी दे दी है। जिसके लिए पर्यटकों पचमढ़ी वासियों एवं क्षेत्र की जनता को मिली सौगात देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व केंद्र सरकार देशभर में राजमार्गों को मजबूत करने के लिए अगले दो साल में 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में सड़क बुनियादी ढांचे को बढ़ाने साथ प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सांसद बोले- पचमढ़ी हवाई पट्टी को जल्द शुरू होगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित पचमढ़ी हवाई पट्टी को जल्द शुरू करने का भी उन्होंने आश्वासन दिया। इसके अलावा, पिपरिया से सटे अनहोनी वन क्षेत्र को पिकनिक स्पॉट में बदलने की योजना पर भी काम किया जाएगा। इन विकास कार्यों से पचमढ़ी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी इससे मजबूती मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.