गोपाल कुशवाहा जिला सिवनी -13/5/2025
मालवा माटी के गौरव पूज्य सदगुरूदेव भगवान पं. कमलकिशोर के नागर में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण
और ज्ञानयज्ञ भव्य दिव्य आयोजन शुरू है जो कथा स्थल का स्थान निज निवास मंगलीपेठ, सिवनी में दिनांक 7 मई 2025 से 13 मई 2025 तक
कथा व्यास पूज्य आशीर्वाद महाराज (श्रीधाम वृन्दावन) वाले श्री बांकेबिहारी की असीम कृपा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा में सपरिवार और नगर के सभी लोग पधारकर धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं रोज दोप. 3 बजे से सायं 6.30 बजे तक होती हैं
आयोजन मांगलिपेठ निवासी मोहन यादव-श्रीमति लता यादव जजमान के रूप है इसके अलावा रुपेश यादव, राजेन्द्र सिंह, (राजू) राहुल यादव,, आभास यादव एवं समस्त यादव परिवार इस कथा में सहयोगी के रूप होते हैं इस संगीत मय भागवत कथा महापुराण में कल माता- पिता का वर्णन किया गया जिसमें महाराज जी द्वारा भक्तों को माता-पिता से बढ़कर दुनिया में कोई नहीं है इसके बाद संसार में कोई और होता है अगर जिसने माता-पिता की पूजा की उसने संसार की सभी पाप धुल जाते हैं इसके अलावा पूज्य महाराज श्री ने बताया कि भक्त अमरीश जी जैसा होना चाहिए उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर के प्रभु स्वयं उनको अपने पीतांबर से हवा करने के लिए आए यह है भक्ति की महिमा पूज्य महाराज श्री ने मां यमुना मां गंगा और मां नर्मदा के महत्व को बताया यमुना जी में आचामन करने का जितना महत्व है गंगा जी में स्नान करने का जितना महत्व है नर्मदा जी का केवल इतना दर्शन मात्र से इतना फल मिलता है
कथा के समापन सत्र में जगत के पालन करता भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया और भगवान श्री कृष्णा के दो-दो झांकियां के दर्शन किए नगर में जन चर्चा का विषय बन रहा है और इस जन्म उत्सव में यादव परिवार सहित नगर के सभी माताओं बहने भक्तगण भारी संख्या में पहुंचकर जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया और सभी ने महाराज जी का आशीर्वाद लिया बता दें कि यह कथा मोहल्ले में यादव परिवार द्वारा किया जा रहा है इस कथा के माध्यम से सभी मोहल्ले वासियों का सहयोग भरपूर मिल रहा है और इस कथा का आनंद उठा रहे हैं इसके अलावा धर्म लाभ भी इस कथा के माध्यम से उठा रहे हैं