तीन चोरों ने किया,दुकानदार का ध्यान भटकाते बिस्किट,चॉकलेट पर हाथ साफ, साहू बेकरी मिष्ठान भंडार पर
June 29, 2025
0
नर्मदापुरम 29/06/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया - चोरी कोई भी हो, चोरी बड़ी हो या छोटी चोरी चोरी होती है । चाहे सोने चांदी की या अनाज की चाहे हेराफेरी कर के हो या आदला बदली करके हो, छोटा चोर छोटी चोरी करेगा बड़ा चोर बड़ी चोरी करेगा । लेकिन ओवरब्रिज के पास साहू मिष्ठान भंडार पर शनिवार शाम को लगभग सात बजे के आसपास 3 चोरों ने मिलकर चाकलेट बिस्किट की चोरी कर भाग गए, चोरी की यह वारदात के समय दुकानदार रोहित साहू अपने काम में व्यस्त था तभी 3 शातिर चोर ग्राहक बनकर दुकान में आये और कुछ समय तक वह सामान देखने का बहाना करते रहे । लेकिन ना कुछ लिया और ना ही कोई सवाल किया बस मौके का फायदा उठाते हुए हाथ की सफाई कर दी ।
दुकान मालिक को तब संदेह हुआ जब तीनों बिना कोई खरीदारी किए तेजी से बाहर निकल गए। सनसे होने पर जब दुकान मालिक ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें तीनों युवक चोरी करते हुए। साफ दिखाई दे रहे हैं चोरी का यह पूरा घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है,चोरों ने बिस्किट, चॉकलेट,ड्रायफ्रूट्स पर हाथ साफ कर चंपत हो गए जिसकी कीमत करीब दो हजार रुपए बताई गई है, दुकान मालिक ने तत्काल इस मामले की शिकायत मंगलवारा थाने में दर्ज कराई है पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है ।
शहर में इस तरह दिनदहाड़े हुई यह चोरी अब चर्चा का विषय बन चुकी है, पुलिस प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इन चॉकलेट चोरों को पकड़कर कानून के कठघरे में लाया जाएगा ।
दिन दहाड़े मोटरसाइकिल चोर चोरी कर ले उड़ते है । सीसीटीवी फुटेज भी थाने में दिये गए लोगों ने,
लेकिन अभी तक मोटरसाइकिल चोर हाथ नही लगे ।
विज्ञापन हेतु संपर्क करें --9424464555