27/7/2025 //गोपाल कुशवाहा जिला सिवनी// जिला सिवनी नगर की शैक्षणिक संस्था मॉर्डन हायर सेकेंडरी स्कूल के मेहनती छात्र का प्रदेश स्तर की जूनियर फुटबॉल टीम में चयन हुआ ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ जिला फुटबॉल संघ को प्रदेश की जूनियर चयन प्रक्रिया के सौंपे गये दायित्व में चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया था जिसमें मॉर्डन हॉयर सेकेंडरी स्कूल के अध्यनरत छात्र आदित्य सेंगर का चयन मध्य प्रदेश की जूनियर फुटबॉल टीम में हुआ है इनकी इस उपलब्धि के लिए शाला की प्राचार्य डॉ वंदना तिवारी, डायरेक्टर श्री जनक तिवारी सर श्री सन्तोष चौबे ,संतोष अग्रवाल खेल शिक्षक मनीष मोनू मिश्रा एवं शाला परिवार के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है