Type Here to Get Search Results !

कुशवाहा जागृति संगठन द्वारा भगवान लव कुश का जन्मोउत्सव मनाया

बनखेड़ी कुशवाहा जागृति संगठन 

 नर्मदापुरम 22/08/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया बनखेड़ी में कुशवाहा जागृति संगठन द्वारा भगवान लव कुश के जन्म उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री कैलाश पटेल जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और भगवान लव कुश के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


*कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण:* 

- *शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण पर चर्चा*:  कार्यक्रम में समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, सामाजिक समरसता, व्यापार संगठन, कुशवाहा भवन और आगामी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।

- *नशा मुक्ति की शपथ*:  इस अवसर पर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई, जिससे समाज को नशे से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया गया।


- *पौधारोपण कार्यक्रम*: पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण कार्यक्रम किया गया, जिससे पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया गया।


*कार्यक्रम में उपस्थित समाज के वरिष्ठ जन:*
छोटेलाल,बड़कुर,प्रमोद,बड़कुर,रंजीत कुशवाहा,सुरेंद्र,सेठ,अरविंद,कुशवाहा,
मुरारी पटेल,मनोज कुशवाहा,दिनेश
कुशवाहा,जमना पटेल,बंटीकुशवाहा,
रामदास कुशवाहा,हीरू कुशवाहा,मोहन कुशवाहा,,परसोत्तम कुशवाहा,लाडू दीपक कुशवाहा,गोपी कुशवाहा,
राधेश्याम कुशवाहा,राम रतन कुशवाहा,
श्याम कुशवाहा
कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र मौर्य द्वारा किया गया और समाज के विकास में सहयोगी बनने की अपेक्षा सभी सामाजिक बंधुओं से की गई। 

विज्ञापन के लिए संपर्क करें ..
9424464555



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.