Type Here to Get Search Results !

महिला से 12 हजार रुपये झपटने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार


 नर्मदापुरम 08/09/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् माखननगर कीटनाशक दुकान पर महिला कर्मचारी से 12 हजार रुपये झपटने वाले फरार आरोपी को माखननगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

घटना 5 सितम्बर को नसीराबाद रोड स्थित एस.के.एम. एग्रो दुकान पर हुई, जहाँ नोट बदली के बहाने एक अज्ञात युवक ने महिला से 500-500 रुपये के 24 नोट छीनकर भाग लिया। मामले में थाना माखननगर ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने दुकान व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी का सुराग लगाया। पिपरिया और स्टेशन रोड थाना पुलिस की मदद से घेराबंदी कर आरोपी मेहंदी हसन पिता लालप जाफर हसन ईरानी (40), निवासी मुम्बई, हाल किरायेदार पिपरिया को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने घटना अपने साथी गोलू उर्फ जाहिद निवासी नर्मदापुरम के साथ मिलकर की। आरोपी से 6 हजार रुपये बरामद हुए, जबकि 2 हजार रुपये खर्च करना और 4 हजार रुपये साथी के पास होना बताया।
पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर अपराधी है, जिस पर महाराष्ट्र में लूट, धोखाधड़ी, गबन व चोरी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम: निरीक्षक मदनलाल पवार, निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, निरीक्षक आदित्य सैन, उपनिरीक्षक अशोक वरबडे, सउनि वीरेन्द्र शुक्ला, प्र.आर. अजय रघुवंशी, आरक्षक सुनील उमरिया, अर्जुन विश्वकर्मा, साहबराव, दुर्गेश, गजेन्द्र व चालक सौरभ बंस। विशेष भूमिका: आरक्षक नरेश मलिक।



विज्ञापन के लिए संपर्क करें..
9424464555




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.