नर्मदापुरम 19/09/2025 (दयाराम कुशवाहा) नर्मदापुरम नर्मदा कॉलेज के दो खिलाड़ियों का 34 वे राष्ट्रीय थ्रोबॉल जूनियर चैंपियनशिप में चयन हुआ प्रतियोगिता 24 से 27 सितंबर को बेंगलुरु कर्नाटक में होगी कॉलेज के दो छात्र पियूष मेहरा, शेखर अहिरवार बेंगलुरु की यह प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 22 तारीख को भोपाल रवानगी लेंगे यह खिलाड़ी विगत 3 वर्षों से नर्मदा कॉलेज के प्रांगण में स्नेहा दुबे द्वारा प्रशिक्षण ले रहे हैं विश्वविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रामकुमार चौकसे ने बधाई देते हुए जीत की भावना के साथ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा कि आपके लिए बड़ी उपलब्धि होगी की पढ़ाई के साथ खेलों में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके करियर बनाने की राह को देखें इस मौके पर डॉ. संजय चौधरी, डॉ. के जी मिश्र,डॉ. आलोक मित्रा, डॉ. राजीव शर्मा, खेल प्रभारी डॉ. महेश मनकर खेल अधिकारी डॉ. नरेंद्र पांडे ,इन खिलाड़ियों की प्रशिक्षक एवं नर्मदा पुरम थ्रो बॉल संघ की सचिव श्रीमती स्नेहा दुबे एवं सभी प्राध्यापकों ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
34वि राष्ट्रीय थ्रोबॉल जूनियर चैंपियनशिप में नर्मदा कॉलेज के दो खिलाड़ी चयनित ।
September 19, 2025
0