Type Here to Get Search Results !

भोपाल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

 भोपाल 6/09/2025 (दयाराम कुशवाहा)  भोपाल भोपाल। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में प्रदेश के यशस्वी शिक्षा मंत्री श्री उदयप्रताप सिंह जी ने शिक्षक संवर्ग की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक संघों के पदाधिकारी शिक्षकों को एकजुट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने माना कि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण में शिक्षक संघ सरकार और शिक्षकों के बीच एक सेतु का कार्य करते हैं।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राज शिक्षक संघ श्री जगदीश यादव ने कहा कि सम्भवतः मध्यप्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी मंत्री ने सरकारी आयोजन में शिक्षक संघ की इस प्रकार प्रशंसा की है। उन्होंने शिक्षा मंत्री की सकारात्मक सोच और कार्यशैली की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

राजगढ़ जिले से जिलाध्यक्ष श्री सुरेश दांगी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष दिनबंधु शर्मा, जिला संयोजक मुकेश विजयवर्गीय, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शर्मा एवं बेनी प्रसाद दांगी जिला महामंत्री योगेन्द्र सिंह मण्डलोई, जिला मीडिया प्रभारी नरेन्द्र पालेचा, ब्लॉक अध्यक्ष हंसराज तेजरा, ईश्वर सिंह परमार, कैलाशचन्द्र दांगी, जगदीश किरार, देवेंद्र दांगी, चन्द्र सिंह परमार, हेमंत मीणा, हरिनारायण सेन सहित प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर 

सभी पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हृदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.