भोपाल 26/09/2025 (दयाराम कुशवाहा) भोपाल। त्रिलंगा संस्कृतिक दुर्गा उत्सव समिति, पीपल चौक द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी माता दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। शेर पर सवार होकर माता रानी भक्तों को आशीर्वाद देने पधारी हैं। समिति अध्यक्ष विज्जुभाई पिछले 24 वर्षों से माता जी की सेवा में समर्पित भाव से जुड़े हुए हैं।त्रिलंगाकॉलोनी में रहकर वे मां दुर्गा की सेवा और आयोजन में विशेष भूमिका निभाते हैं। प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ माता रानी के दर्शन के लिए उमड़ रही है। उत्सव के दौरान बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन, जयकारे और शाम की आरती से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। प्रसाद वितरण से श्रद्धालुओं में उत्साह और आनंद का माहौल है। माता जी के दरबार में प्रतिवर्ष वन विभाग के सेवानिवृत्त रेंजर एवं फॉरेस्ट डायरी मासिक पत्रिका के संपादक गोपाल सहाय सक्सेना द्वारा सुंदरकांड एवं माता रानी जगराता समृद्धि शर्मा भजन गायिका मंडल भोपाल द्वारा किया जाता है। श्रद्धालुओं का मानना है कि उनके इस योगदान से नवरात्र महोत्सव और अधिक भव्य बनता है तथा माता जी उनके परिवार को सुख-समृद्धि प्रदान करें। आयोजन समिति का कहना है कि इस बार भी नवरात्र महोत्सव पूरी श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है, जिससे समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक ऊर्जा का संचार हो रहा है।
