Type Here to Get Search Results !

समनापुर का लव टेमरे पहुँचा नेशनल स्तर पर 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में एथलेटिक्स में किया शानदार प्रदर्शन


समनापुर का लव टेमरे पहुँचा नेशनल स्तर पर69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में एथलेटिक्स में किया शानदार प्रदर्शन

जिला सिवनी 31/10/2025 
(गोपाल कुमार कुशवाहाजिला सिवनी,शासकीय हाई स्कूल समनापुर के कक्षा 9वीं के छात्र लव टेमरे ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता – 2025 (भोपाल) में जिले और विद्यालय का नाम रोशन किया है।

संभागीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद लव टेमरे का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुनीता ओसवाल ने बताया कि लव ने सीमित संसाधनों के बावजूद निरंतर अभ्यास और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि लव की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत साबित होगी।

लव की सफलता में विद्यालय के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा —
श्रीमती ललिता कुर्वेति, मा.शि. ओमप्रकाश अग्रवाल, भिकम सिंह कुर्वेति, उमा पटले, श्रीमती नीलू सोलंकी, मा.शि. सुरेंद्र हनवत एवं आनंद सेन सर ने मार्गदर्शन प्रदान किया।
विद्यालय परिवार ने लव टेमरे को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.