1100 किलो महुआ लाहन नष्ट, 40 लीटर कच्ची शराब जब्त — सात प्रकरण दर्ज
नर्मदापुरम 12/10/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,थाना स्टेशन रोड पुलिस द्वारा रविवार तड़के सुबह अम्बेडकर वार्ड स्थित कुचबंदिया मोहल्ले में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम साई कृष्णा एस. थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया मोहित कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आदित्य सेन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुबह 7 बजे कार्यवाही को अंजाम दिया।विशेष अभियान के तहत अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई इस कार्रवाई में लगभग 1100 किलोग्राम महुआ लाहन (कीमत करीब ₹55,000) को मौके पर नष्ट किया गया तथा 40 लीटर कच्ची शराब (कीमत लगभग ₹4,000) को जप्त किया गया। कुल जब्त मशरूका की कीमत करीब ₹59,000 आंकी गई है।
इस कार्रवाई में आबकारी अधिनियम के तहत 7 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
कार्यवाही में थाना प्रभारी आदित्य सेन के साथ सउनि भगवानदीन, प्रधान आरक्षक साजिद अली, रवीश बोहरे, नंदकिशोर, आरक्षक चालक राधेश्याम, आरक्षक अजय चौहान, प्रभाकर चौधरी, रोहित ठाकुर, राहुल इंदुलकर, तथा महिला आरक्षक इशिका दुबे एवं वंदना उइके की सक्रिय भूमिका रही।



