नर्मदापुरम् 17/10/2025 नर्मदापुरम् शहर में नकली मावा और पनीर का कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। ताज़ा छापामारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकली मावा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि यह मावा घटिया केमिकल और सिंथेटिक पदार्थों से तैयार किया जा रहा था, जो मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद ख़तरनाक है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही के कारण यह गोरखधंधा लगातार जारी है। विभाग केवल औपचारिक जांच कर खानापूर्ति करता है, जिससे मिलावटखोरों पर किसी तरह का असर नहीं होता।
लोगों का आरोप है कि हर साल दीपावली या त्योहारी सीज़न में कुछ दुकानों या फैक्ट्रियों पर कार्रवाई दिखा दी जाती है, लेकिन असली सरगना और बड़े कारोबारी बच निकलते हैं। इसी कारण नकली मावा और पनीर का यह ‘खेल’ बिना रोक-टोक जारी है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ऐसे मिलावटी उत्पादों का सेवन लीवर, किडनी और पाचन तंत्र पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और नियमित निगरानी की मांग की है ताकि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ न हो सके।
