Type Here to Get Search Results !

जिला स्तरीय टेबल टेजिलानिस प्रतियोगिता का सफल आयोजन


 नर्मदापुरम 04/09/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् डोलरिया (नर्मदापुरम)। शासकीय महाविद्यालय डोलरिया में 26 सितम्बर 2025 को अंतरमहाविद्यालयीन जिला स्तरीय टेबल टेनिस (पुरुष) प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य
डॉ. मोहर सिंह हिण्डोलिया ने माँ सरस्वती पूजन के साथ की। इस अवसर पर स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. शैलेन्द्र कुमार मालवीया ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. उमेश कुमार धुर्वे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में श्री अरविंद शर्मा (विकासखंड खेल अधिकारी, पिपरिया), श्री उमेश बैरया, श्री अर्पण दुबे तथा वरिष्ठ खिलाड़ी श्री सचिन शर्मा शामिल रहे।


जिले के पाँच महाविद्यालयों —

• पी.एम. श्री एक्सीलेंस शा. नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम
• पी.एम. श्री एक्सीलेंस शा. महाविद्यालय हरदा
• श्री माखनलाल चतुर्वेदी शा. महाविद्यालय माखननगर
• एन.ई.एस. महाविद्यालय नर्मदापुरम
• शासकीय महाविद्यालय डोलरिया
के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
कड़े मुकाबलों के बीच पी.एम. श्री एक्सीलेंस नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि पी.एम. श्री एक्सीलेंस शा. महाविद्यालय हरदा उपविजेता रहा।



प्रतियोगिता का संचालन एवं पंजीयन कार्य श्री कुलदीप सिंह भदौरिया एवं श्री अनिल कुमार रजक ने संभाला। समापन अवसर पर आभार प्रदर्शन डॉ. बन्दना नामदेव (पुस्तकालय विभाग प्रमुख) ने किया।
महाविद्यालय परिवार से श्रीमती प्रेमलता पाटिल, अखिलेश मेहरा, राकेश राजपूत, कविता, साधना, शुभांशु गौर एवं मंगल मैंना का विशेष सहयोग रहा।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.