नर्मदापुरम 04/09/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् डोलरिया (नर्मदापुरम)। शासकीय महाविद्यालय डोलरिया में 26 सितम्बर 2025 को अंतरमहाविद्यालयीन जिला स्तरीय टेबल टेनिस (पुरुष) प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
• पी.एम. श्री एक्सीलेंस शा. महाविद्यालय हरदा
• श्री माखनलाल चतुर्वेदी शा. महाविद्यालय माखननगर
• एन.ई.एस. महाविद्यालय नर्मदापुरम
• शासकीय महाविद्यालय डोलरिया
के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
कड़े मुकाबलों के बीच पी.एम. श्री एक्सीलेंस नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि पी.एम. श्री एक्सीलेंस शा. महाविद्यालय हरदा उपविजेता रहा।
प्रतियोगिता का संचालन एवं पंजीयन कार्य श्री कुलदीप सिंह भदौरिया एवं श्री अनिल कुमार रजक ने संभाला। समापन अवसर पर आभार प्रदर्शन डॉ. बन्दना नामदेव (पुस्तकालय विभाग प्रमुख) ने किया।
महाविद्यालय परिवार से श्रीमती प्रेमलता पाटिल, अखिलेश मेहरा, राकेश राजपूत, कविता, साधना, शुभांशु गौर एवं मंगल मैंना का विशेष सहयोग रहा।




