Type Here to Get Search Results !

काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल जिलहरी घाट मंडला के आर्य वीरांगना दल द्वारा आर्य वीरांगना दल का शौर्य प्रदर्शन

 

मंडला 5/10/2025 (दयाराम कुशवाहा) मंडला। काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल जिलहरी घाट मंडला के आर्य वीरांगना दल द्वारा वीरांगना क्षत्राणी गरबा का  आयोजन मंडला जेल ग्राउंड में और समापन पुरस्कार वितरण समारोह काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल जिलहरी घाट में सम्पन्न हुआ। 24से 30सितम्बर तक प्रशिक्षण जेल ग्राउंड, राम मंदिर पड़ाव, ज्ञान दीप विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय, मंडला में हुआ। 1अक्टूबर को शाम 6बजे से 8बजे प्रदर्शन युवम दुर्गोत्सव समिति पंडाल में हुआ।



रानी दुर्गावती की जन्म जयंती पर वीरांगनाओं का शौर्य प्रदर्शन 5अक्टूबर को माननीया केबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके जी के मुख्य आतिथ्य में गुरुकुल परिसर में दोपहर 2बजे से शाम 7बजे तक चला जिसमें ब्रह्मचारियों द्वारा वेद पाठ ,गीता पाठ, राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति दी गई। दिल्ली से आए आचार्य सत्यम जी आचार्या अभिलाषा जी  ने वीरांगना क्षत्राणियों को प्रशिक्षण दिया। इस पूरे कार्यक्रम में आचार्य भीमदेव जी, श्रीमती प्रीति आर्या (मौर्य)जी, श्रीमती सुमिता नामदेव जी का कुशल मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । सनातन वैदिक गुरुकुल एवं गोशाला समिति के सभी सदस्यों का तन मन धन से सहयोग रहा। मान. मंत्री महोदया श्रीमती सम्पतिया उइके जी ने प्रथम द्वितीय तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गुरुकुल के प्रयासों की सराहना की इस कार्यक्रम में स्वामी शारदात्मानन्द जी स्वामी वेदश्रवा जी,धर्ममुनि जी,मानव सेवा संस्थान जबलपुर की टीम,  श्रीमती प्रिया धुर्वे जी, श्रीमती मधु कछवाहा जी श्रीमती सरिता अग्निहोत्री जी, वंदना अवस्थी जी , रंजीत कछवाहा जी, प्रेमलाल गुप्ता जी, डॉ मुकेन्द्र मौर्य जी, नितिन बजाज जी,विभु आर्य जी,भानु खत्री जी, रामचन्द्र आर्य जी, रामप्रसाद नरैती जी, दुर्गेश यादव जी,अवधेश जी टिकरिया सहित समस्त ग्रामवासी मातृशक्ति और मंडला के गणमान्य नागरिकों की गरिमा मयी उपस्थिति रही। गुरुकुल परिवार परोक्ष अपरोक्ष रूप में सभी सहयोगियों का बहुत बहुत धन्यवाद।।🙏🙏।।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.