नर्मदापुरम 08/09/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जानकारी दी कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल पीड़ितों को अब भारत सरकार की कैशलेस उपचार योजना 2025 के तहत 1.5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज मिलेगा। इस योजना के तहत किसी भी व्यक्ति को, जो मोटर वाहन दुर्घटना का शिकार होता है, दुर्घटना की तारीख से 7 दिनों के भीतर किसी भी नामित अस्पताल में उपचार का अधिकार होगा।
कलेक्टर ने बताया कि यदि पीड़ित को किसी गैर-निर्धारित अस्पताल में भी प्रारंभिक उपचार हेतु ले जाया जाता है, तो स्थिरीकरण का खर्च भी योजना में शामिल रहेगा। इसके बाद उपचार निर्धारित अस्पताल में कराया जाएगा।
दुर्घटना की सूचना हेल्पलाइन नंबर 112 पर देकर त्वरित सहायता प्राप्त की जा सकती है।



