पिपरिया में मिठाई दुकानों और होटलों पर कार्रवाई, सेम्पलिंग अभियान से मचा हड़कंप
दीपावली के आगमन से पहले पिपरिया में फ़ूड विभाग ने सख़्त रुख़ अपनाते हुए शहर की मिठाई दुकानों और होटलों से मिठाइयों के सेम्पल लेना शुरू कर दिया है।
आज दिनभर चली कार्रवाई में खाद्य विभाग अधिकारी, तहसीलदार वैभव बैरागी और पटवारी मनीष गिरि की टीम ने कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।
बताया जा रहा है कि कल भी कई दुकानों से नमूने लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
इस अभियान से शहर के मिठाई एवं होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है। विभाग का कहना है कि त्योहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थ बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।