नर्मदापुरम/ जिला निर्वाचन नीरज कुमार सिंह एवं स्वीप नोडल एस एस रावत के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिले के अग्रणी महाविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालय में विधानसभा 2023 अंतर्गत मतदान थीम आधारित बेस्ट सेल्फी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहित होकर भाग लिया, इसका मुख्य उद्देश्य सशक्त मजबूत लोकतंत्र में सभी मतदाताओं की भागीदारी शत प्रतिशत मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित करना है। साथ ही 18 वर्ष के प्रत्येक मतदाता, मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं,मतदान एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य है एवं इस प्रकार के मतदान जागरूकता संबंधी विचार लोगों को मतदान के महत्व को समझने में मदद करता है एवं स्वीप कैलेंडर अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम निरंतर किए जा रहे हैं।
*💫🌈सभी महाविद्यालयों में विधानसभा 2023 अंतर्गत मतदान थीम आधारित बेस्ट सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन*......*💫🌈छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ लिया भाग*
September 23, 2023
0