Type Here to Get Search Results !

कृषि अधिकारी को गालियां देकर रोका सरकारी काम मे बाधा, दुकानदार पर केस दर्ज


नर्मदापुरम 26/11/2025  (छगन कुशवाहा पिपरिया) नर्मदापुरम् पिपरिया,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सह बीज निरीक्षक श्रीमती निराली आर्य के साथ सरकारी निरीक्षण के दौरान अभद्रता, गाली-गलौज और धमकाने के मामले में हथवास निवासी दुकानदार चेन सिंह ठाकुर पर शासकीय कार्य में बाधा सहित बीएनएस की कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।


घटना 25 नवंबर की शाम 5.30 बजे की है, जब श्रीमती आर्य अपने स्टाफ बी.एस. उइके और चंद्रभान यादव के साथ माँ श्री कृषि सेवा केंद्र, हथवास में बीज नमूना लेने पहुंचीं। आरोप है कि दुकानदार चेन सिंह ठाकुर ने न केवल निरीक्षण व सैंपल देने से साफ इंकार कर दिया, बल्कि अधिकारी व स्टाफ के साथ गंदी-गंदी गालियां, अपमानजनक शब्द और मारपीट की धमकी दी।

अधिकारी ने बताया कि दुकानदार लगातार उग्र होता गया और धमकी देने लगा कि “मैं तुझे निलंबित करवा दूंगा।”
पूरी घटना का वीडियो स्वयं अधिकारी ने अपने मोबाइल से बनाया है।

इसके बाद अधिकारी ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ अप०क्र० 457/2025, धारा 296(b), 351(2), 132 BNS के तहत मामला दर्ज किया।

प्रकरण की कायमी 25 नवंबर रात 8.58 बजे थाना पिपरिया में उपनिरीक्षक भागचंद धुर्वे द्वारा की गई। घटना स्थल थाना से लगभग 2 किमी पश्चिम स्थित बताया गया है। मामला विवेचना में लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि सरकारी कार्य में बाधा और अधिकारी से अभद्रता को गंभीरता से लेते हुए मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.