नर्मदापुरम 18/11/2025 (छगन कुशवाहा पिपरिया) पिपरिया पुलिस की सतर्कता और मुखबिर की सूचना पर सांडिया बाजार से चोरी हुई लीवो होंडा मोटरसाइकिल को पिपरिया पुलिस ने बरामद कर लिया। घटना में शामिल शातिर चोर महेश कुशवाहा उर्फ सरकटा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 नवंबर 2025 को फरियादी रजत बोहरे पिता नरेन्द्र बोहरे निवासी सहलवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पिता बाजार करने सांडिया गए थे। उन्होंने मोटरसाइकिल MP-05-MS-4615 नन्हे सोनी की दुकान के पास खड़ी की थी, लेकिन लौटने पर वाहन गायब मिला। तलाश के बाद भी मोटरसाइकिल न मिलने पर थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक 454/2025 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
28 नवंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि सीताराम घाट के पास एक युवक चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम महेश कुशवाहा उर्फ सरकटा निवासी हथवास बताया। कागज़ात मांगने पर वह गुमराह करने लगा, जिसके बाद कड़ी पूछताछ में उसने सांडिया बाजार से बाइक चोरी करना स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
इनकी रही मुख्य भूमिका
थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी, प्र.आर. 624 राधेश्याम बकड़े, प्र.आर. 517 अरुण जुदेव, आर. 112 हेमंत पटेल, आर. 48 मोहसिन खान, आर. 115 शिवम् वर्मा, आर. 334 अतुल विश्वकर्मा की कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण एस. थोटा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन तथा एसडीओपी मोहित कुमार यादव के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
