नर्मदापुरम् (नेहा मालवीय)।जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के मार्गदर्शन में खनिज विभाग एव संयुक्त टीम के द्वारा लगातार अवैध उत्खनन व परिवहन एवं अवैध संग्रहण के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी श्रंखला में देर रात संयुक्त टीम ने ग्राम राजोंन मे राजौन रेत खदान से अवैध रेत भर कर ला रहा एक ट्रक MP09HG8474 जिसे चौहान ढाबा माखन नगर के पास जप्त कर थाना माखन नगर की अभिरक्षा में खड़ा कराया गया।बताया जा रहा है कि एक ट्रेक्टर ट्राली सोनालिका बिना नंबर की जिसे ग्राम आंचलखेडा तवा पुल के पास खनिज रेत के अवैध उत्खनन भंडारण में लिप्त पाए जाने पर जप्त कर कृषि उपज मंडी प्रांगण गार्ड के अभिरक्षा में खड़ा कराया गया।उक्त कार्रवाई में जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम, प्रभारी खनिज निरीक्षक कृष्णकांत परस्ते होम गार्ड सिपाही उपेंद्र यादव दिनेश सोनी आशीष साहू प्रवीण यादव एवं पुलिस लाईन के जवान उपस्थित थे।
*💫🌈देर रात खनिज विभाग एवं संयुक्त टीम की कार्रवाई*.....*💫🌈राजौन खदान से अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रक सहित आचंलखेडा के समीप से एक ट्रेक्टर ट्राली जब्त*
September 03, 2023
0