नर्मदापुरम । नगर के माँ ललिता आश्रम पंचवटी में संत गिरी मोहन गुरु द्वारा लिखित और रामायण केंद्र भोपाल द्वारा प्रकाशित “बाल रामायण” का लोकार्पण रामायण केंद्र निदेशक डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता, डा; राजेश शर्मा, माया नारोलिया के मुख्य आतिथ्य, प्रबुद्ध साहित्यकार सुरेश पटवा और देवेंद्र रावत के विशिष्ट आतिथ्य एवं आचार्य अजय दुबे के विशिष्ट आतिथ्य संपन्न हुआ। जिसमें भोपाल की साहित्यकार डॉक्टर रूपाली सक्सेना, अनुभूति शर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों द्वारा माॅॅ ललिताम्बा की दिव्य ज्योति के पूजन , छात्राओं के सरस्वती वन्दना एवं नृत्य प्रस्तुुतकिया गया । सर्वप्रथम देवेंद्र रावत ने मंच पर विराजमान प्रबुद्ध जनों और उपस्थित श्रोताओं का स्वागत करते हुए गिरी मोहन गुरु जी को नर्मदा घाटी का संत तुलसी निरूपित किया। डॉक्टर राजेश शर्मा ने मानव जीवन में अध्यात्म और विज्ञान की मिली जुली भूमिका पर प्रकाश डाला।सुरेश पटवा ने श्री राम की साहित्यिक विवेचना पेश करते हुए अमृत लाल नागर द्वारा तुलसीदास के जीवन पर लिखित उपन्यास का हवाला देते हुए कहा कि श्री राम के चरित्र से पाँच गुण सामने आते हैं- त्याग, तपस्या, मर्यादा, संघर्ष और अनुशासन। रामचरितमानस में ये गुण सिर्फ़ राम के चरित में नहीं दिखते अपितु हनुमान, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन, सीता, उर्मिला, मांडवी और श्रुतकीर्ति के चरित्रों में भी ये पाँच गुण परिलक्षित होते हैं। भारत विश्व गुरु भूमिका निभा सकता है यदि भारत के प्रत्येक नागरिक इन गुणों को अत्मसात करें।रामायण केंद्र के निदेशक डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव ने विश्व में रामायण संस्कृति का प्रचार प्रसार पर प्रकाश डालते हुए नई पीढ़ी का आह्वान किया कि वे इस क्षेत्र में शोध कार्य करें।इसके बाद मुख्य अतिथि श्रीमती माया नारोलिया के कर कमलों से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर उल्लेखनीय सेवाओं को रेखांकित करते हुए शिक्षकों में प्रभात पाण्डे, रोहित कुमार दुबे, अखिलेश दुबे, डाक्टर भारती मिश्रा, वीरन्द्र सिंह, श्रीमति प्रियंका साहू, ओंकार सिंहसंतोष मौर्य, रामगोपाल पटेल आदि का सम्मान किया गया एवं बारहवी दसवी एवं आठवी के उच्चत्ततमश्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में रूपाली सक्सेना, अनुभूति शर्मा, देवेन्द्र रावत, सरेश पटवा, डाक्टर दिनेेेश श्रीवास्तव , सुभाष यादव ,शिवानंद सोनी, जगदीश बाजपेयी, शीतलप्रसाद मिश्रा, मदन तनहायी, कुमार अंशिता श्रीवास्तव, आत्माराम यादव आदि द्वारा काव्य पाठ किया गया। आभार रामविलास मेहरा द्वारा व्यक्त किया गया।
*🌈💫रामायण केंद्र के निदेशक डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव द्वारा गिरी मोहन गुरु लिखित “बाल रामायण” का विमोचन संपन्न*
September 04, 2023
0