नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी उडनदस्ता टीम द्वारा मछली बाजार, दशहरा मैदान पिपरिया पचमढ़ी रोड रिचेड़ी माखन नगर क्षेत्र के संदिग्ध स्थलों पर छापामार कार्रवाई कर कुल कुल 73 लीटर हाथभट्टी शराब एवं 1395 किलोग्राम महुआ लाहान जब्त किया गया। साथ ही एक पेटी देशी प्लेन, एक पेटी देशी मसाला शराब एवं एक पेटी ओ सी अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।प्रकरण मे प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क)(च )के तहत 11 प्रकरण पंजीबद्ध किए गये।जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत कुल ₹165100/- है।इस कारवाई मे आबकारी उड़ानदस्ता प्रभारी एन पी सिंह सहायक जिला आबकारी अधिकारी आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, नीलेश पंवार राजेश साहू कृष्ण कुमार पड़रिया आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा आरक्षक विकास लोखंडे, धर्मेंद्र वारंगे,कार्रवाई में कैलाश अखण्डे, योगेश महोबिया, संतोष ठाकुर, सियाराम पटेल तथा राजा सैनी महिला आरक्षक भावना यादव, तारा पवार प्रगति पंडोले एवं नगर सैनिक मोहन यादव का सराहनीय योगदान रहा ।
*🌈💫पिपरिया, माखन नगर में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही* *🌈💫2 पेटी देशी शराब 1 पेटी अंग्रेजी शराब सहित 73 बल्क लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब जब्त*
October 16, 2023
0