नर्मदापुरम /श्री समर्पण श्री के मीडिया प्रभारी स्वदेश सैनी ने बताया की दिनांक 22,23,24 अक्टूबर को केसरिया गरबा महोत्सव का आयोजन स्थानीय स्वयंवरम गार्डन, नर्मदापुरम में किया जा रहा है, जिसमे दिनांक 23 अक्टूबर को बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री कांची सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। कांची सिंह बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री है। उन्हें स्टारप्लस के ये रिश्ता क्या कहलाता है में गायत्री देवड़ा और और प्यार हो गया में अवनी खंडेलवाल का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है ।
🔥संडे ब्लास्ट न्यूज़***************************🎇💫❄️ *श्री समर्पण श्री सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित होने वाले केसरिया गरबा महोत्सव में शामिल होगी बॉलीवुड अभिनेत्री कांची सिंह*
October 16, 2023
0