नर्मदापुरम/इटारसी।जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस की संयुक्त टीम ने ने रेलवे स्टेशन इटारसी पर चेकिंग के दौरान 40 लाख रुपये के सोने के जेवर जप्त किये है।तत्सबंध में जीआरपी टीआई रामस्नेही चौहान ने बताया कि भोपाल निवासी प्रकाश पिता रमेश चंद गुप्ता सोने के जेवर लेकर इटारसी आये थे।चेकिंग के दौरान उनके बेंग की तलाशी ली गई।जिसमें करीब 40 लाख रुपये के जेवर बरामद हुए है।जेवर सबंधित बिल नही होने की वजह से जेवरों को जप्त किया गया है।
जीआरपी आरपीएफ की संयुक्त टीम ने जब्त किए 40 लाख के सोने के जेवर*
October 30, 2023
0