नर्मदापुरम। पश्चिम मध्य रेल द्वारा सितम्बर माह के दौरान जबलपुर मण्डल में कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड के बरगवां गुड्स शेड माल यातायात सहित राउण्ड द क्लॉक माल लोडिंग/अनलोडिंग की शुरुआत हुई। इस प्रकार पमरे में अब तक कुल 40 मालगोदामों में चौबीस घण्टे (राउण्ड द क्लॉक) सेवाएं उपलब्ध हुई।पमरे के कुल 63 मालगोदाम तीनों मण्डलों में उपलब्ध है, जिनमें जबलपुर में 28, भोपाल में 20 एवं कोटा में 15 मालगोदाम हैं। जिसमें अब 40 मालगोदामों में दिन-रात चौबीसों घण्टे माल लोडिंग/अनलोडिंग की सुविधा माल व्यापारियों को मिलेगी। इस प्रकार अब जबलपुर में 23, भोपाल में 12 एवं कोटा में 05 मालगोदामों में राउण्ड द क्लॉक सेवाएं शामिल हैं। इसके आलावा 23 गुड्स शेड में कार्य के सोलह घण्टे (सुबह 06 बजे से रात 22 बजे तक) सेवाएं उपलब्ध हैं। *पश्चिम मध्य रेल के गुड्स शेडों में चौबीस घण्टे (राउण्ड द क्लॉक) की शुरुआत होने से :-* गुड्स शेडों में एक महिने में औसत लगभग 500 रैकों से अधिक के इनवर्ट/आउटवर्ट माल यातायात का परिवहन बढ़ा। माल यातायात की लोडिंग एवं अनलोडिंग में वृद्धि के साथ रेलवे राजस्व में वृद्धि हुई है। ज्यादा से ज्यादा माल यातायात की लोडिंग के लिए रैकों की उपलब्धता में भी बढ़ोत्तरी हुई है। माल यातायात की लोडिंग एवं अनलोडिंग की समय में भी इजाफा हुआ है।पश्चिम मध्य रेल माल यातायात को बढ़ाने के लिए अपने हितधारकों ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हमेशा ही अग्रसर रही है। इसी प्रकार आगे भी सभी मालगोदमों को चौबीस घण्टे (राउण्ड द क्लॉक) सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहेगा।
*💫🌈बरगवां गुड्स शेड में कर सकते हैं राउण्ड द क्लॉक लोडिंग/अनलोडिंग* .......*💫🌈पमरे अब कुल 40 गुड्स शेड में राउण्ड द क्लॉक सेवाएं उपलब्ध*
October 11, 2023
0