नर्मदापुरम। जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान के मार्गदर्शन मे आरटीओ टीम के द्वारा शहर एव सिवनीमालवा मे वाहनो की चैकिंग की गयी। तत्सबंध मे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के चलते लगातार वाहनो की चैकिंग की जा रही है। इस दौरान 46 चालान से 37,000 रूपये का जुर्माना वसूला गया है।
🌈💫 क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की मौजूदगी मे लगातार वाहन चेकिग**🌈💫46 चालान से 37000 जुर्माना वसूला*
October 27, 2023
0