नर्मदापुरम। जिले के ऊर्जावान पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व मे इटारसी टीआई गौरव बुंदेला और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सनखेडा नाके के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी पिस्टल सहित दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।आरोपी का नाम सजंय पिता विनोद बरखने कावड मोहल्ला निवासी बताया गया है।आरोपी का कृत्य धारा 25.27 आम्सॅ एक्ट का होने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।इस कारवाई मे थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला , सअनि अनिल ठाकुर, सउनि सुरेश पांडे प्रधान आर अशोक चौहान, आर हरीश डिगरसे, आर राजेश पवार, आर. जयप्रकाश पाठे आर गजेद्र डिंडोरे की सराहनीय भूमिका रही।
*💫🌈अवैध रूप से पिस्टल व दो जिंदा कारतूस आरोपी के कब्जे से जप्त* *💫🌈इटारसी पुलिस को मिली सफलता*
October 25, 2023
0